Excellent Board Result of Class XII & X * 100% Result in Science, Commerce and Humanities * 100% First Division in Science * 87% First Division in Commerce * 97.65% First Division in Humanities * X- 10 students above 90%, 20 students above 80%

Article Detail

Posted on : 05-Apr-2023

Posted By : Admin User

वो दिन याद है



जब हम तो रानी की तरह



पापा की शहजादी की तरह



गले में पानी की बोतल टंगाए



चोटियो में सुंदर सुंदर रबड़ लगाए



मम्मी के साथ स्कूल जाते



कभी हंसते हुए तो



कभी रोते हुए



 



लेकिन अब थोड़े बड़े हो गए



जब अ से अनार



व आ से आम



इन‌ सब से आगे बढ़कर



अ से अलंकार पढ़ने लग गए



जब दोस्तों का टिफिन छुपाकर



छुपके से खाने लग गए



 



जब कॉपी के हर आखरी पन्ने पर



कोई न कोई कलाकारी



कोई न कोई चित्रकारी



मिल ही जाती



जब पी.टी.आई. से बचकर



नाखूनों को बचाते



 



अरे याद है वो दिन



जब दसवीं के बाद अपने दोस्तों को दूसरी क्लास में पाते



लेकिन फिर भी



लंच में उनसे मिलने चले ही जाते



कितना भी कोस ले स्कूल को



आखरी दिन तो आंसू टपक ही जाते



By- Twinkle (XI H)